आपने ज्यादातर खूंखार कैदियों को जेल में कैद होकर अपनी सजा काटते हुए देखा होगा लेकिन क्या कभी उन्हें गाना गाते देखा है. जी हां, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की जेल में बंद ये कैदी न सिर्फ गाना गाते हैं बल्कि वह अपना एक अनोखा बैंड भी चलाते हैं. यह बैंड शादी समारोह में जाता है और खूबसूरत कार्यक्रम पेश करता है. लोग भी इन खूंखार कैदियों के बैंड को बकायादा शादी के समारोह में बुलाते हैं.
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ की आदर्श कारागार गोसाईगंज थाना क्षेत्र में स्थित है. जेल में लगभग 441 कैदी बंद हैं. खास बात है कि यहां पिछले 10 सालों से शादी समारोह के लिए बैंड चलाया जा रहा है. इस बैंड में लगभग 12 कैदी शामिल हैं. इस में एक बैंड मास्टर है जो शादियों में बुकिंग के लिए जाते हैं. बताया जा रहा है कि यह सभी कैदी आजीवन कारावास की सजा के चलते जेल में बंद हैं. इनमें से ज्यादातर कैदी हत्या जैसे संगीन अपराध में जेल में बंद हैं. लेकिन इस बैंड की मदद से कैदी दूसरों की शादी में जाकर बैंड बजाते हैं और उनसे मिलने वाले रुपयों से परिवार का खर्चा भी चलाते हैं. हालांकि, इस बार कोरोना वायरस के चलते कम बुकिंग मिली थी लेकिन फिर भी बैंड का हौसला कम नहीं होता है.
बैंड मास्टर सुरेंद्र कुमार के मुताबिक, हम लोग शादी समारोह में अपना बैंड लेकर जाते हैं जिसमें 12 लोग शामिल है. हमारे बैंड को 2 घंटे के लिए बुक किया जाता है. हमें लेने के लिए बस आती है और हम उसी में बैठकर जाते हैं. हमारे साथ दो पुलिसकर्मी भी रहते हैं. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद हम लोग वापस लौट आते हैं. हम सभी किसी न किसी आरोप में जेल में सजा काट रहे हैं लेकिन इस बैंड व्यवस्था के द्वारा हमें लोगों से जुड़ने का मौका मिलता है. साथ ही इसकी वजह से कुछ समय के लिए ही सही हम एक आम जीवन जी पाते हैं. सरकार की इस सुविधा से हम काफी प्रसन्न है और आभारी भी हैं.
जेल के डीजी आनंद कुमार के मुताबिक, शादी समारोह के लिए आदर्श कारागार का यह बैंड बाहर भी होने वाली शादी समारोह में जाता है. यह प्रदेश में इकलौता ऐसा बैंड है जिसके जरिए जेल में कैदियों को औद्योगिक गतिविधियों में श्रम करके पैसा भी कमाने का मौका दिया जाता है. इस क्रम में यह बैंड पिछले 10 सालों से आम जनता को अपनी सेवा दे रहा है.
डीजी आनंद कुमार ने आगे बताया कि इस बैंड को शादी समारोह में 2 घंटों के लिए बुक किया जाता है. इस बैंड में 12 कैदी शामिल हैं जो जेल की बस में सवार होकर शादियों में जाते हैं. इनके साथ सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मी भी साथ रहते हैं. आम जनता इस बैंड को ढाई हजार रुपये में 1 घंटे के लिए बुक कर सकती है जो कि काफी सस्ता भी होता है. साथ ही बैंड को भी काफी हौसला मिलता है और लोगों से जुड़ने का सामाजिक सरोकार होता है.