scorecardresearch
 
Advertisement
उत्तर प्रदेश

हाथों में तलवार लेकर दामाद ने किया हमला, पत्नी का पूरा परिवार पहुंचा अस्पताल

सनकी दामाद ने ससुराल पहुंचकर तलवार से किया हमला.
  • 1/5

उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक सिरफिरे दामाद ने अपनी ससुराल पहुंचकर ससुरालीजनों पर दोनों हाथों में तलवार लेकर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया. घटना के समय पीड़ित परिवार घर के लोग अलाव जलाकर ताप रहे थे. हमले में ससुर, सास, साली, भाभी, भतीजे घायल हो गए. शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दामाद को पकड़कर पेड़ से बांध दिया और घटना की सूचना पुलिस को दी.

पत्नी का पूरा परिवार अस्पताल पहुंचा.
  • 2/5

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा. दूसरी तरफ आरोपी दामाद को हिरासत में ले लिया गया है. साथ ही दोनों तलवारों को बरामद कर लिया है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है. 

मामला कूरेभार थाना क्षेत्र के पूरे चतुरी का पुरवा गांव का है.
  • 3/5

दरअसल, ये मामला कूरेभार थाना क्षेत्र के पूरे चतुरी के पुरवा गांव का है. जहां रहने वाले पीड़ित मिठाईलाल ने अपनी बेटी अनिता की शादी 6 साल पहले अयोध्या जिले में कुमारगंज थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के रहने वाले मुकेश के साथ की थी. 

Advertisement
तीन वर्षीय पुत्र को जमीन पर पटककर जान से मारने का प्रयास किया.
  • 4/5

पीड़ित परिजनों का आरोप है कि मुकेश नशे का आदी है जो आये दिन अनिता को मारता-पीटता था. इससे परेशान होकर अनिता कई सालों से अपने मायके में रह रही थी. अभी तीन महीने पहले मुकेश ने ससुराल में पहुंचकर अनिता की पिटाई की थी. साथ ही परिवार वालों का आरोप है कि उसने अपने तीन साल के बेटे को जमीन पर पटक कर जान से मारने का प्रयास किया था.

घटना की तहरीर कूरेभार पुलिस को दी गई है.
  • 5/5

घटना की तहरीर कूरेभार पुलिस को दी गई है. पुलिस से इंसाफ न मिलने पर पीड़ित परिवार ने न्यायालय की शरण ली. न्यायालय के आदेश पर दो सप्ताह पूर्व कूरेभार पुलिस ने गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इस घटना में ससुर मिठाई लाल, पत्नी अनिता, साली मनीषा, भाभी ज्ञान मति, भतीजा पंकज व सास दुर्गावती को गम्भीर चोटें आई हैं. क्षेत्राधिकारी बल्दीराय विजयमल यादव का कहना है कि पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी दामाद को जेल भेज दिया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement