scorecardresearch
 
Advertisement
उत्तर प्रदेश

UP: कोरोना के खौफ से गांव वालों ने घर के बाहर जेसीबी से कब्र खोदकर दफना दिया हिंदू महिला का शव, वीडियो वायरल

कब्र खोदकर घर पर दफनाया शव
  • 1/5

कोरोना वायरस ने इंसानी में जिंदगी में काफी कुछ बदल कर रख दिया है. यूपी के प्रतापगढ़ से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां पर कोरोना के खौफ के चलते एक परिवार ने जेसीबी मशीन मंगवाकर अपने घर के सामने कब्र खोदी और हिंदू महिला के शव को दफना दिया.  

(इनपुट- सुनील यादव)

कब्र खोदकर घर पर दफनाया शव
  • 2/5

बताया जा रहा है कि मृतक महिला को पिछले काफी समय से सांस फूलने की परेशानी थी. छह माह पहले महिला के पति की भी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद वो अपने मायके में अपनी बहन के साथ रहने लगी थी. मृतक महिला के परिवार में उनकी एक बहन और उसके पति के अलावा कोई और सदस्य नहीं था. बहन का पति मुंबई में मजदूरी का काम करता है.  

कब्र खोदकर घर पर दफनाया शव
  • 3/5

यह मामला प्रतापगढ़ के कुंडा कोतवाली के उगापुर गांव का है, जहां पर एक महिला का शव आपत्तिजनक तरीके से घर के सामने दफनाया गया. जब इस घटना का वीडियो  वायरल हुआ तो प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं इस मामले में गांव वालों का कहना है कि महिला की उम्र लगभग 60 वर्ष थी और उसकी मौत 27 अप्रैल को शाम 6 बजे हुई थी.  लेकिन महिला कोरोना पॉजिटिव थी या नहीं इसकी जांच नहीं हुई थी. 

Advertisement
कब्र खोदकर घर पर दफनाया शव
  • 4/5

इसके अलावा गांव वालों ने बताया कि वो एक बुजुर्ग विधवा महिला थी और अपनी बहन के साथ एक ही घर में रहती थी. मौत के दो दिन तक शव घर पर पड़ा रहा और उसमें दुर्गंध आनी शुरू हो गई थी. फिर गांव वालों ने मृतक महिला की बहन से अंतिम संस्कार के बारे पूछा तो उसने कहा कि उसका पति मुंबई में काम करता है. उसके आने के बाद ही वो दाह संस्कार करेंगे. इसके अलावा उसने  खेत और गंगा किनारे दाह संस्कार के लिए मना कर दिया था. लेकिन गांव वालों ने इस पर आपत्ति जाता दी क्योंकि शव को और ज्यादा देर रखा नहीं जा सकता था. इसलिए सबकी सहमति से महिला के शव को घर के सामने ही दफना दिया गया. 

कब्र खोदकर घर पर दफनाया शव
  • 5/5

वहीं जब इस मामले की जानकारी प्रशासन के आला अधिकारियों को लगी तो वो मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. गांव वालों ने अधिकारियों को बताया कि अंतिम संस्कार के लिए घर कोई नहीं था इसलिए सबकी सहमति के बाद ही घर के सामने शव को दफनाया गया है. लेकिन इस घटना पर कोई भी अधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहा है. 

Advertisement
Advertisement