scorecardresearch
 
Advertisement
उत्तर प्रदेश

जब बीच रास्ते बकरे से भिड़े कानपुर के DM, बोले- तू राजा तो मैं भी राजा

कानपुर देहात जिले के जिलाधिकारी दिनेश चंद्र (फोटो आजतक)
  • 1/5

यूपी के कानपुर देहात जिले के जिलाधिकारी दिनेश चंद्र और एसपी केशव कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो उस वक्त का है जब नए साल के मौके पर जिलाधिकारी दिनेश चंद्र और एसपी केशव कुमार जिले में शांति व्यवस्था देखने के लिए निकले थे. इस दौरान वो सिकंदरा तहसील क्षेत्र में जब घूम रहे थे तभी उन्हें बकरों का एक झुंड दिखाई दिया. डीएम ने अपनी गाड़ी रोकी और नीचे उतर कर लोगों का हालचाल लेने लगे.  

(इनपुट- रंजय सिंह)
(फोटो- आजतक)

कानपुर देहात जिले के जिलाधिकारी दिनेश चंद्र (फोटो आजतक)
  • 2/5

डीएम ने लोगों से कहा कि ये वही इलाका है, जहां पर कभी डकैतों का राज हुआ करता था. यहां पर लोग थर-थर कांपते थे. आज यहां पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में अपराध पूरी तरह खत्म हो चुका है. लोगों में अब किसी तरह का डर नहीं है. 

कानपुर देहात जिले के जिलाधिकारी दिनेश चंद्र (फोटो आजतक)
  • 3/5

लोगों से बातचीत के दौरान ही डीएम बकरों को हांकने लगे और चरवाहे के हाथ में मौजूद कुल्हाड़ी को लेकर जिलाधिकारी ने मजाक में पूछा कि ये तो बड़ा अच्छा हथियार है आपका. इस पर चरवाहे ने जवाब दिया कि साहब जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए इसे रखना पड़ता है.

Advertisement
कानपुर देहात जिले के जिलाधिकारी दिनेश चंद्र (फोटो आजतक)
  • 4/5

इसके बाद जिलाधिकारी की नजर वहां मौजूद एक बकरे पर पड़ी जो काफी हट्टा-कट्टा था. फिर जिलाधिकारी ने बकरे का नाम पूछा. तो चरवाहे ने बताया कि इसका नाम राजा है. डीएम ने बड़े ही मस्ती भरे अंदाज में कहा कि इसका नाम राजा और मैं भी राजा. इतने में बकरे को गुस्सा आ गया और वो डीएम पर हमला करने लगा. जिससे बचने के लिए डीएम कूदकर पीछे हटे. इस दौरान जिलाधिकारी ने बकरे की सींग पकड़ ली और उनकी सुरक्षा में लगे दारोगा ने भी बकरे को पकड़ लिया. 

कानपुर देहात जिले के जिलाधिकारी दिनेश चंद्र (फोटो आजतक)
  • 5/5

इसके बाद भी बकरा शांत नहीं हुआ और डीएम पर हमला करने की कोशिश करता है. हालांकि बकरे के सींग पकड़कर डीएम बोले कि एक राजा ही दूसरे राजा से लड़ सकता है. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो जिलाधिकारी के अर्दली ने बनाया था. जिसे बाद में वायरल किया गया. 

Advertisement
Advertisement