scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

UP: पति को बचाने के लिए पुलिस से इस तरह भिड़ गई पत्नी, वीडियो हुआ वायरल

पति को बचाने के लिए पुलिस से भिड़ी महिला
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी एक युवक को घसीटते हुए अपनी गाड़ी में बैठाने का प्रयास कर रहे हैं और युवक की पत्नी उसे बचाने के लिए पुलिसकर्मियों से भिड़ती हुई दिखाई दे रही है. यह मामला जनपद रामपुर के मुख्य चौराहा शाहबाद गेट का है. 

पति को बचाने के लिए पुलिस से भिड़ी महिला
  • 2/5

पुलिस पर आरोप है कि चेकिंग के नाम पर आम लोगों का उत्पीड़न किया जाता है. पीड़ित युवक अपनी बाइक से आ रहा था, मौके पर मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने उसे रोका और बाइक के पेपर दिखाने के लिए कहा. युवक के पास बाइक के कागज नहीं थे इस बात पर युवक और पुलिस के बीच नोंकझोंक शुरू हो गई. 

पति को बचाने के लिए पुलिस से भिड़ी महिला
  • 3/5

युवक ने अपनी पत्नी को फोन किया और बाइक के कागज लाने के लिए कहा. इस दौरान युवक और पुलिसवालों के बीच कहासुनी ज्यादा बढ़ गई, सभी पुलिसकर्मी उसे घसीटकर गाड़ी में बैठाने लगे. इतनी देर में युवक की पत्नी आ गई और पुलिसवालों से भिड़ गई और अपने पति को किसी तरह से छुड़वाने में कामयाब रही. 

Advertisement
पति को बचाने के लिए पुलिस से भिड़ी महिला
  • 4/5

युवक की पत्नी और पुलिसवालों के बीच भी काफी गर्मागर्मी हुई और मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी उसे सबक सिखाने की बात कहती नजर आई. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. 

पति को बचाने के लिए पुलिस से भिड़ी महिला
  • 5/5

वहीं इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कोतवाली पुलिस द्वारा शहर में शाहबाद गेट पर शाम को वाहन चेकिंग की जा रही थी. एक लड़का मोटर साइकिल लेकर आया उसके बाद बाइक के कागज नहीं थे.  पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए उसे घर से कागज मंगाने के लिए कहा.  उसने फोन किया और कुछ देर बाद एक लड़की स्कूटी पर आई और कागज दिखाने के बजाय पुलिस से अभद्रता और गाली गलौज करने लगी. इस प्रकरण में दोनों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. 

Advertisement
Advertisement