कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी के साथ रविवार रात कुछ ऐसा ही हुआ जिसे वो शायद भूल नहीं पाएंगे. इरफान अपने समर्थक का चालान कटने की सूचना पर दलेलपुरवा चौराहे गए थे. लेकिन हंगामे के बाद पुलिस ने मास्क न लगाने पर विधायक का ही चालान कर दिया. कमिश्नर ने चालान करने वाले अपने दोनों पुलिसकर्मियों को इनाम दिया है.
विवादों में रहने वाले सपा विधायक इरफान की सारी हेकड़ी पुलिस ने रविवार को निकाल दी. आरोप है कि विधायक ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की. विधायक दारोगा से बोलते हैं कि उन्हें विधायकों से बात करने की तमीज नहीं है. इस पर दारोगा ने कहा कि वो माननीय विधायक जी बोलकर संबोधित कर रहे हैं और क्या कर सकता हैं. इस पर विधायक इरफान और भड़क जाते हैं और बोलते हैं कि नए-नए भर्ती हुए और विधायकों से बात करने की तमीज तक नहीं है.
इस पर विवाद बढ़ गया और पुलिसकर्मी ने विधायक से बोला कि आप मास्क लगा लीजिए. विधायक ने मास्क तो लगा लिया पर आपे से बाहर हो गए. पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने उलटा चालान काटने वाले दरोगा अभिषेक सोनकर और फहीम खां को एक हजार का इनाम देकर सम्मानित किया. इसकी जानकरी खुद पुलिस ने प्रेसनोट जारी करके दे दी.
बता दें, सपा विधायक इरफान सोलंकी द्वारा सार्वजनिक रूप से हंगामा किए जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार वो विवादों में रह चुके हैं. कुछ सालों पहले मेडिकल कॉलेज गेट के बाहर समर्थकों के साथ डॉक्टरों से मारपीट की घटना के बाद तब सरकार की किरकिरी कराई थी.