उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक महिला ने अपने बच्चों को पाने के लिए झूठ का सहारा लिया. उसने आरोप लगाया कि एक ऑटो चालक ने मेरे 8 साल के बच्चे को पीलीभीत की एक महिला के हाथ बेच दिया है. इसके बाद पुलिस ने 5 घंटे के अंदर रविवार शाम को बच्चे को बरामद कर कोतवाली पहुंचाया. (रिपोर्ट- सौरभ पांडेय)
दरअसल, यह मामला पीलीभीत का है. यहां आंध्र प्रदेश से आई एक महिला संगीता ने अपने बच्चे को ढूंढने के लिए पुलिस से गुहार लगाई. जब पुलिस ने बच्चा ढूंढ निकाला तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. महिला की सच्चाई भी सामने आ गई.
महिला छत्तीसगढ़ की रहने वाली है. उसने पुलिस को बताया था कि वह 2 महीने पहले आंध्रप्रदेश मजदूरी करने गई थी उसके साथ उसका 8 साल का बच्चा भी था. एक दिन एक ऑटो ड्राइवर ने उसके बच्चे को पीलीभीत की महिला के हाथ बेच दिया.
इसके बाद पता चला कि शबनम नाम की जिस महिला के पास बच्चा मिला है वह भी आंध्र प्रदेश में मजदूरी करती थी. वहां संगीता और उसका बेटा भीख मांगता था. जान पहचान होने पर संगीता ने अपने बच्चे को यह कहकर उसे दे दिया था कि बच्चे को पढ़ाना-लिखाना और बड़ा करना. इसके बाद वह पीलीभीत लेकर आ गई थी और लगातार बच्चे की बात करा रही थी लेकिन एक महीने पहले मोबाइल में कमी आने से बच्चे से बात नहीं करा पाई.