कांग्रेस के घोषणापत्र में बुंदेलखंड का जिक्र नहीं होने से नाराज बुंदेलखंड अधिकार सेना के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में तोड़फोड़ की. प्रदेश प्रवक्ता द्विजेंद्र त्रिपाठी समेत 20 कार्यकर्ता घायल हो गए. मामला शांत कराने गई पुलिस पर भी पथराव हुआ जिसमें 9 पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं. जवाब में, कांग्रेसियों ने भी हमलवारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.
शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में करीब ढाई बजे बुंदेलखंड अधिकार सेना के कार्यकर्ता बृजभूषण सिंह की अगुवाई में पहुंचे थे. हंगामा करने वालों में महिलाएं और लड़कियां भी शामिल थीं. ये सभी, पहले बरामदे में जाकर बैठ गए. कुछ लोगों के हाथों में बुंदेलखंड अधिकार सेना लिखा काले रंग का झंडा था, तो कुछ 'जय बुंदेलखंड' की तख्तियां भी लिए हुए थे. कुछ देर बाद अचानक इन लोगों ने दफ्तर के अंदर हमला बोल दिया. घटना के पीछे बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा,' बुंदेलखंड अधिकार सेना की आड़ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर में तोडफ़ोड़ की है'.
पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत के बेटे बृजभूषण सिंह उर्फ गुड्डू समेत 16 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. साथ ही 500 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.