आगरा के बाह इलाके में बीजेपी नेता के घर से बेसुध हालत में छात्रा के मिलने से सनसनी फैल गई. बीजेपी सैनिक प्रकोष्ठ के नेता के घर से बेसुध हालत में मिली छात्रा को पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस ने लड़की को अगवा कर उसके साथ रेप करने का शक जताया है.
पुलिस ने बीजेपी नेता, पत्नी और बेटे को हिरासत में ले लिया है और छानबीन शुरू कर दी है. 11वीं की छात्रा मंगलवार रात अपनी मां के साथ झोपड़ी में चारपाई पर सो रही थी. आधी रात के समय छात्रा लापता हो गई.
कुछ देर बाद मां जगी तो बेटी को न पाकर उन्होंने परिवारजनों को बताया. रात में ही खोजबीन शुरू कर दी गई. ग्रामीणों ने बीजेपी नेता सहित अन्य घरों में भी पूछताछ की लेकिन उसका पता नहीं चला. तडके बीजेपी नेता के घर से चीख पुकार की आवाज आई तो लोगों ने उनका घर घेर लिया. लोगों ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुला.
बाद में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर बीजेपी नेता, उनकी पत्नी और बेटे को हिरासत में ले लिया. थाने में उनसे पूछताछ की तो उन्होंने छात्रा के घर पर होने की बात कही. इसके बाद पुलिस फोर्स ने घर की तलाशी ली तो कमरे की दुछत्ती से छात्रा को बदहवास हालत में बरामद किया.
इस पर लोगों का गुस्सा भडक़ गया हंगामा करते हुए वे बाह थाना पहुंचे और थाने को घेर लिया. पुलिस की गाड़ी को तोडऩे और आगरा-बाह मार्ग जाम करने की कोशिश की. पुलिस ने बीजेपी नेता, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है.