बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैलियां उत्तर प्रदेश सरकार के लिए सिरदर्द बनती जा रही हैं. आगामी 25 अक्टूबर को प्रदेश के झांसी में नरेंद्र मोदी की रैली होनी है, लेकिन प्रशासन अब तक रैली के लिए जगह मुहैया नहीं करा पाया है.
बीजेपी ने जिला प्रशासन से राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) का खेल का मैदान रैली के लिए मांगा था. लेकिन जिला प्रशासन ने यह कहते हुए मैदान देने से मना करा दिया कि उस समय जीआईसी में खेल-कूद प्रतियोगिताएं चल रही हैं. इस बात के पक्ष में जिला प्रशासन ने स्कूल के प्रधानाचार्य का खत भी सार्वजनिक कर दिया.
जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रशासन वैसे भी सरकारी विद्यालय का मैदान राजनीतिक रैली के लिए देने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने इस बात से भी किनारा कर लिया कि पहले यह मैदान लगातार इस तरह की रैलियों के लिए इस्तेमाल होता रहा है. प्रशासन अब यह कह रहा है कि शासन स्तर यानी लखनऊ से कोई निर्देश मिलने के बाद ही मोदी को रैली के लिए मैदान उपलब्ध कराया जाएगा.
दरअसल जिस तरह से उत्तर प्रदेश में जगह-जगह पर सांप्रदायिक तनाव पैदा हो रहे हैं, उससे प्रशासन खासा सतर्क है. झांसी जैसे शांत इलाके में भी पिछले एक महीने में तनाव की कई वारदात हुईं. इसमें कटेरा कस्बे में थाने में आग लगा देने जैसी गंभीर घटना भी शामिल है.