मथुरा के रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी की दिमागी हालत ठीक करने के लिए ना सिर्फ चार नाबालिग लड़कियों का रेप किया बल्कि उनकी हत्या भी कर दी. पुलिस की पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि उसके निशाने पर कुल सात बच्चियां थीं और ये सब उसने एक तांत्रिक के कहने पर किया.
इसका खुलासा तब हुआ जब 12 साल की बच्ची की रेप और हत्या के आरोप में गुरुवार को भीड़ ने लालुआ वाल्मिकी नाम के शख्स की पीट पीटकर हत्या कर दी. साथ ही उसके दोस्त सोनू को भी अधमरा कर दिया. आगरा के एसएन हॉस्पिटल में इलाजरत सोनू ने पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए. उसने बताया कि दोस्त लालुआ के साथ मिलकर उसने चार नाबालिग लड़कियों की हत्या की साजिश रची.
सोनू ने कहा कि पहली हत्या साल 2010 में की जब 14 साल की एक लड़की पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने दूसरे गांव से आई थी. दूसरी हत्या साल 2012 में चार साल की बच्ची की हुई. वहीं तीसरी हत्या जिस बच्ची की हुई वो 9 साल की थी. लेकन जब लालुआ और सोनू ने चौथी हत्या की तब भीड़ ने पुलिस स्टेशन से खींचकर एक को मार डाला, दूसरे को अधमरा कर दिया.
सोनू ने पुलिस को यह भी कहा कि उन लड़कियों का रेप और उनकी हत्या खुद उसने नहीं बल्कि लालुआ ने की. हालांकि पुलिस सोनू के बयान पर पूरी तरह भरोसा नहीं कर रही. जांच अधिकारियों की दलील है कि चूंकि लालुआ की मौत हो गई है तो जाहिर तौर पर सोनू उसपर रेप और हत्या का जो इल्जाम लगा रहा है वो गलत भी हो सकता है.