मुजफ्फरनगर में गुरुवार को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. कहा जा रहा है कि उसकी हत्या छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने पर की गई. उस व्यक्ति ने तीन लोगों के खिलाफ अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी.
पुलिस ने बताया कि शामली जिले के थाना भवन में गरुवार को ट्रक चालक इरास की हत्या कर दी गयी. आरोपियों की पहचान सलमान, असलम और शाहबाज के रूप में की गयी है. पुलिस ने बताया कि सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया है.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रख कर इलाके को जाम कर दिया. पुलिस ने तीनों के खिलाफ छेड़छाड़ और हत्या की शिकायत दर्ज कर ली है. परिवार का कहना है कि इरास ने कुछ दिन पहले अपनी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ को लेकर तीन लोगों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने उसकी हत्या के बाद ही छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज की.
इनपुट: भाषा