scorecardresearch
 

यूपी सरकार पर पीएल पुनिया का हमला, मनरेगा के पैसे से लैपटॉप बांटने का आरोप लगाया

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने उत्तर प्रदेश की सपा सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र से जारी मनरेगा के पैसे से लैपटॉप बांट दिया गया, जबकि प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़ा है.

Advertisement
X
पीएल पुनिया
पीएल पुनिया

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने उत्तर प्रदेश की एसपी सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र से जारी मनरेगा के पैसे से लैपटॉप बांट दिया गया, जबकि प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़ा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रदेश बेहद खराब दौर से गुजर रहा है. कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं और आम आदमी ही नहीं जनप्रतिनिधि और पुलिस अधिकारी भी सुरक्षित नहीं हैं.

संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश की जनता को युवा मुख्यमंत्री से बहुत उम्मीदें थीं लेकिन हालात बदल चुके हैं. सीएम बेअसर साबित हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछली सरकार की तुलना में दलित उत्पीड़न बढ़ा है. जमीन हड़पने, अवैध कब्जा दिलाने, बलात्कार और मारपीट के मामलों में एनसीआर लिखकर भुला दिया जा रहा है. ऐसे मामलों में आयोग निर्देश ही दे सकता है लेकिन उस पर कार्रवाई प्रदेश, जिला, थाना व तहसील स्तर पर ही संभव है.

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी की पीएम उम्मीवारी पर पार्टी में कोई मतभेद नहीं है.

Advertisement
Advertisement