उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद में एक युवक और युवती के शव शनिवार सुबह पेड़ से लटकता मिला. आशंका है कि दोनों की हत्या करने के बाद शव को पेड़ से लटका दिया गया. इस घटना के पीछे 'ऑनर कीलिंग' की बात सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर छानबीन कर रही है.
बुलंदशहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आहार थाने का रहने वाले मुकेश बांगा गांव का रहने वाला था. उसकी बहन की शादी शिकारपुर के बलदेवगढ़ में हुई थी. मुकेश का बहन के घर आने-जाने के दौरान ही गांव की रहने वाली प्रीति से प्रेम हो गया. दोनों के बीच नजदीकियों का पता चलने पर प्रीति के घरवालों ने उसकी शादी कर दी थी. शादी के बाद भी प्रीति अपनी ससुराल छोड़कर आ गई थी.
शादी के बाद भी मुकेश और प्रीति के बीच संबंध बन रहे. इस बात का पता चलने पर प्रीति के घरवालों ने मुकेश के साथ मारपीट भी की थी. बताया जाता है कि शनिवार सुबह दोनों का शव एक पेड़ में लटकता मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आशंका जताई जा रही है कि दोनों की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि इस मामले में छानबीन की जा रही है.