scorecardresearch
 

CBI से बचाने का सौदा करती है सपा: BJP

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार को आने वाली भीषण गर्मी के लिए आपदा प्रबंधन को चुस्त-दुरुस्त करने की नसीहत दी है तथा सपा प्रमुख मुलायम सिंह पर केंद्र से सौदेबाजी करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार को आने वाली भीषण गर्मी के लिए आपदा प्रबंधन को चुस्त-दुरुस्त करने की नसीहत दी है तथा सपा प्रमुख मुलायम सिंह पर केंद्र से सौदेबाजी करने का आरोप लगाया है.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज मिश्र ने कहा कि सपा, कांग्रेस को समर्थन दे रही है और प्रदेश के लिए केंद्र से सहायता राशि नहीं मिलने का रोना भी रोती है. दूसरी तरफ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने तर्को और तथ्यों के आधार पर विरोधी होते हुए भी अपने प्रदेश के लिए सहायता राशि हासिल कर लेते हैं. इससे स्पष्ट है कि सपा प्रमुख मुलायम सहायता राशि हासिल करने के बजाय खुद को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से बचाने के लिए सौदा करते हैं.

प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश भीषण बिजली संकट से गुजर रहा है, पावर कार्पोरेशन ने हाथ खड़े कर दिए हैं तथा सरकार के पास धन का अभाव है, ऐसी स्थिति में प्रदेश में बिजली की उपलब्धता संदिग्ध है. सत्ता का केंद्र एनेक्सी तक बिजली कटौती से जूझ रहा है.

प्रवक्ता ने बिजली के साथ-साथ प्रदेश में भीषण जल संकट की तरफ भी सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की नदियां सूख गई हैं, वहां का आम आदमी पानी के लिए संघर्ष कर रहा है. ऐसे हालात में मई, जून व जुलाई में प्रदेश में भीषण जल संकट का सामना करना पड़ सकता है, मगर सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

मनोज मिश्र ने कहा कि गर्मियों में कई संक्रामक रोग, मस्तिष्क ज्वर व इंसेफिलाइटिस जैसी गंभीर बीमारियां पांव पसारती है, इस लिहाज से सरकार को अस्पतालों का प्रबंधन तथा दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अभी से युद्ध स्तर पर प्रयास करने चाहिए. सरकार आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए न तो मानसिक स्तर पर और न ही भौतिक स्तर पर खुद को तैयार कर पाई है.

Advertisement
Advertisement