अपनी गर्लफ्रेंड के लिए आप क्या कर सकते हैं. ये सवाल अक्सर हर लड़कों से पूछा जाता है. गाजियाबाद में मोदीनगर और लिंक रोड पुलिस ने पांच ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो अपनी गर्लफ्रेंड को हवाई जहाज की सैर कराने के लिए लूटपाट करते थे.
गिरफ्तार बदमाशों के पुलिस को बताया कि वह लूटपाट सिर्फ इसलिए करते थे कि अपनी गर्लफ्रेंड को हवाई जहाज में घुमा सकें और अय्याशी कर सकें. इन पांच बदमाशों को लिंक रोड पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ये पांचों बदमाश इंडिका कार में सवार होकर लूटपाट को अंजाम देते थे.
पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों को हापुड़ रोड पर चेकिंग के दौरान मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से तीन तमंचे, दो चाकू और कारतूस के अलावा लूटा गया माल बरामद किया गया है. गिरोह का सरगना इश्तियाक मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. इश्तियाक ने अपने साथियों वसीमस इकबाल, राशिद और लुकमान ने जून में मोदीनगर के शिखर मार्बल में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था.