मेरठ जिले के ग्रामीण इलाके में मंडप रस्म के दौरान कथित गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई.
इंचौली थाना प्रभारी ने बुधवार सुबह बताया कि जिले के साधारणपुर गांव में कटार सिंह के दो बेटों सुमित और मोहित की हस्तिनापुर के गांव सैदपुर में बारात जा रही थी, जिसमें डीजे पर युवक डांस कर रहे थे. इसी दौरान शराब के नशे में कुछ युवकों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी.
इसी बीच, एक गोली बाराती और अमरोहा निवासी रवि (20) जसराम के चेहरे पर लग गई. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजपुर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. अधिकारी ने बताया कि अभी तक घटना के संबंध में पुलिस में किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है.