scorecardresearch
 

बिजली को लेकर योगी सरकार ने किए ये 10 बड़े ऐलान

उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने गर्मी में बिजली की आपूर्ति बेहतर करने के लिए बड़े ऐलान किए हैं. यूपी सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि सरकार ने ग्रामीणों को 18 घंटे, तहसील को 20 घंटे, बुंदेलखंड को 24 घंटे और नवरात्र पर शक्तिपीठ पर 24 घंटे बिजली देने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता

Advertisement

उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने गर्मी में बिजली की आपूर्ति बेहतर करने के लिए बड़े ऐलान किए हैं. यूपी सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि सरकार ने ग्रामीणों को 18 घंटे, तहसील को 20 घंटे, बुंदेलखंड को 24 घंटे और नवरात्र पर शक्तिपीठ पर 24 घंटे बिजली देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर इस रोस्टर का सख्ती से पालन नहीं होगा, तो कार्रवाई की जाएगी. प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश सरकार की योजनाएं सिर्फ मुख्यमंत्री आवास तक ही सीमित थे.

1. जिला मुख्यालयों में 24 घंटे बिजली मिलेगी
2. तहसील मुख्यालयों पर 20 घंटे बिजली दी जाएगी
3. गांवों में पूरी गर्मी 18 घंटे बिजली मिलेगी
4. सभी शक्तिपीठों पर नवरात्रि के दौरान 24 घंटे बिजली सप्लाई की जाएगी
5. ऊर्जा विभाग के लोग गांवों में दिखने चाहिए
6. गांवों में ट्रांसफॉर्मर फूंकेगा तो 48 घंटे के अंदर बदले जाएंगे, पहले 72 घंटे की थी समय सीमा
7.  प्रदेश के सभी लोगों के लिए बिजली के सरचार्ज माफ होंगे
8. बुंदेलखंड में 20 घंटे बिजली दी जाएगी
9. शहरों में ट्रांसफर फूंकेगा तो 24 घंटे में बदला जाएगा
10. किसान अपने 10 हजार से ज्यादा का बिजली बिल का बकाया 4 कीस्तों  मे कर सकते हैं
11. 14 अप्रैल को केंद्र के साथ power for all का करार होगा
12. इस रोस्टर का सख्ती से पालन होगा और नहीं होने पर अफसरों पर कार्रवाई होगी.

 

Advertisement

Advertisement
Advertisement