scorecardresearch
 

उप्र : ट्रेन हादसे में 2 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

राउरकेला से जम्मू तवी जा रही 18109 मूरी एक्स्प्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. सोमवार दोपहर 2 बजे इलाहाबाद मंडल के कौशांबी में अटसराय रेलवे स्टेशन के पास हादसा हुआ. ट्रेन चला रहे ड्राइवर ने बताया कि जिस वक्त इमरजेंसी ब्रेक लगाई उस वक्त महज 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी.

Advertisement
X
यूपी के कौशांबी के बास हुआ हादसा
यूपी के कौशांबी के बास हुआ हादसा

Advertisement
उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद से सटे कौशांबी जिले में सोमवार को रांची से जम्मूतवी की ओर जा रही मूरी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए. अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

दुर्घटना के कारण एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का रूट बदल दिया गया या बीच रास्ते में ही रद्द कर दिया गया. दुर्घटना सिराथू व अठसराय रेलवे स्टेशन के बीच इलाहाबाद-कानपुर रेल क्षेत्र में हुई. अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.

जिले के एक अधिकारी ने कहा, 'मूरी एक्सप्रेस के एस-5, एस-6 व एस -7 के साथ-साथ ए-1, बी-1, बी-2 व पैंट्रीकार पटरी से उतर गए, जबकि एक डिब्बा पलटकर नजदीक की खाई में जा गिरा. जिला प्रशासन के अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले स्थानीय लोग वहां पहुंच गए और राहत कार्य में जुट गए. रेल हादसे में मृतकों के परिवारों को उत्तर प्रदेश सरकार ने दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि घोषित की है.

मुख्य सचिव के कार्यालय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शीघ्र राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित कराने का आदेश दिया गया है. गृह विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मुख्य सचिव आलोक रंजन स्वयं स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं.

Advertisement

चार दिवसीय फ्रांस के दौरे पर गए राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को घटना के बारे में फोन से अवगत करा दिया गया है. उत्तर मध्य रेलवे ने हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर 1072 जारी किया है.

इस नंबर पर स्थानीय एसटीडी कोड लगाकर यात्रियों के बारे में जानकारी ली जा सकती है. रेलवे के प्रक्ता अनिल सक्सेना ने कहा कि क्रेन और कटर के साथ एक राहत ट्रेन को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. जबकि घटना का जायजा लेने के लिए रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है. सूत्रों ने कहा कि रविवार को उसी स्थान से रेल ट्रैक की 40 चाबियां गायब हो गई थीं. इस बात की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को भी दी थी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की और कहा कि गड़बड़ी की आशंका सहित सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

इस दुर्घटना के कारण इलाहाबाद और कानपुर रेलवे क्षेत्र पर ट्रेनों का परिचालन प्रतिबंधित हो गया है. इस हादसे के चलते कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया, जबकि गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरी चौरा एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनों को बीच रास्ते में ही रद्द कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement