उत्तर प्रदेश शासन ने सोमवार को 10 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. इनमें दो प्रतीक्षारत चल रहे आईएसस अधिकारियों को नयी तैनाती दी गयी है, तो वहीं कुछ अधिकारियों के विभागों में इजाफा कर उनकी जिम्मेदारी को और बढ़ाया है.
शासन द्वारा दी जानकारी के अनुसार आवास एवं शहरी नियोजन विभाग प्रमुख सचिव सदाकान्त को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव सूचना विभाग के पद का अतिरिक्त कार्य सौंपा गया है. वहीं सचिव संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के महानिदेशक संजीव सरन को राजधानी लखनऊ का मंडलायुक्त बनाया गया.
इसके साथ ही हथकरघा एवं खादी ग्रामोद्योग विभाग के प्रमुख सचिव हरिराज किशोर को खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के पद के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त करने के साथ ही उन्हे हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के पद पर यथावत बनाये रखा गया हैं. वहीं प्रतीक्षारत चल रहे सत्यजीत ठाकुर को खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है.
इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग के टी वेकटेंश को अलीगढ़ जिले का मंडलायुक्त तथा यूपीएसआरटीसी के अपर प्रबन्ध निदेशक सुधीर कुमार दीक्षित को विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन के पद तैनात किया गया है. वहीं प्रतीक्षारत चल रहे एक और आईएएस अधिकारी राजेश कुमार को यूपीएसआरटीसी में अपर प्रबन्ध निदेशक बनाया गया है.
शासन ने कानपुर के संयुक्त विकास आयुक्त वेद प्रकाश को इसी जिले में रामगंगा कमांड परियोजना में प्रशासक बनाया गया है. वहीं अम्बेडकर नगर के भरत लाल राय को विशेष सचिव पंचायती राज विभाग में तैनाती दी गयी.
वहीं खनन, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के प्रमुख सचिव जीवेश नन्दन को वर्तमान पद के साथ ही निदेशक नेडा व लखनऊ पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.