उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के मौके पर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और सपा पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, विधानपरिषद चुनाव में बीजेपी ने 33 सीट पर जीत हासिल की. विधानपरिषद कांग्रेस मुक्त हो गई. इसके अलावा बीजेपी ने आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में जीत हासिल की.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में हर रोज नए कीर्तिमान रचे जा रहे हैं. उन्होंने कहा, यूपी में पहली बार किसी सीएम ने कार्यकाल पूरा कर दूसरी बार जीत दर्ज की. हमने जो वादे किए उन्हें निभाया.
100 दिन में 97 संकल्प पूरे हुए
सीएम योगी ने कहा, 100 दिन के लिए 130 संकल्प लिए गए थे, उसमें से 97 संकल्प पूरे हो गए हैं. 130 संकल्पों में से 97 संकल्प पहले बजट में शामिल किया गया. 100 दिन में निवेश की 80 हजार से अधिक परियोजना का शिलान्यास हुआ, 1400 से ज्यादा प्रोजेक्ट कवर हुए. उन्होंने कहा, यूपी अब डाटा सेंटर बनने का हब बन रहा है, 4 नए सेंटर के जरिए 4000 युवकों को रोजगार दिया गया.
उन्होंने कहा, प्रदेश में बेरोजगारी की दर में गिरावट आई, 10 हजार सरकारी नौकरी दी, निवेश से 5 लाख प्रत्यक्ष और 20 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर दिए. 1.90 लाख रोजगार के लिए 16000 करोड़ के लोन दिए गए.
'यूपी देश को आगे बढ़ा सकता है'
सीएम योगी ने कहा, यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है और देश को आगे बढ़ा सकता है. सीएम योगी ने कहा, 'सरकार जनता के द्वार' अभियान सफल रहा, क्योंकि 18 मंत्रियों ने हर कमिश्नरेट 72 घंटे तक शिविर लगाया. 'जनता चौपाल' का आयोजन किया, विकास कार्यों का आकलन किया, ब्लॉकों, गांवों में गए.
योगी ने कहा, यूपी की जनता जनार्दन ने PM मोदी के नेतृत्व में अभी हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन को बहुमत देकर अपना जो आशीर्वाद दिया था, जीत का वो सिलसिला निरंतर नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है. उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में आते ही हमारे मंत्रिमंडल ने सबसे पहले उन 10 सेक्टर को चुना, जिनपर हम व्यवस्थित कार्ययोजना बनाकर उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने की योजना को हम आगे बढ़ा सकें.
हम सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश आबादी की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य है. पीएम मोदी बार-बार कहते हैं कि उत्तर प्रदेश संभावनाओं वाला राज्य है. उत्तर प्रदेश भारत की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनने की सामर्थ्य रखता है.
सीएम योगी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें
- ''हम सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश आबादी की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य है. पीएम मोदी बार-बार कहते हैं कि उत्तर प्रदेश संभावनाओं वाला राज्य है. उत्तर प्रदेश भारत की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनने की सामर्थ्य रखता है.''
- ''25 मार्च 2022 को हमारी सरकार ने प्रदेश में शपथ ग्रहण किया था. उत्तर प्रदेश के इतिहास में 37 वर्षों के बाद यह अवसर आया था जब एक सरकार ने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल को पूरा किया और उसके बाद दोबारा प्रचंड बहुमत के साथ वही सरकार बनी.''