scorecardresearch
 

यूपी में 100 अर्बन हेल्थ पोस्ट देगी चिकित्सा सेवाएं

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए धन की कमी आड़े नहीं दी जाएगी. गरीब मरीजों का नि:शुल्क इलाज कराया जाएगा.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए धन की कमी आड़े नहीं दी जाएगी. गरीब मरीजों का नि:शुल्क इलाज कराया जाएगा. हसन ने संवाददाताओं से कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार ने सूबे में टोल फ्री आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा 108 के बाद अर्बन हेल्थ पोस्ट योजना नाम की एक और चिकित्सकीय सेवा शुरू की है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि शहरी मलिन बस्तियों में नि:शुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए इस योजना का शुभारम्भ किया गया है. इस योजना के तहत 35 जिलों में 100 शहरी स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं. राजधानी लखनऊ में 10 केंद्र खोले गए हैं.

हसन ने कहा कि इन हेल्थ सेंटरों में गरीबों का नि:शुल्क इलाज होगा. पर्चा बनवाने से लेकर दवाइयां तक नि:शुल्क मिलेंगी. हर केंद्र पर एक डॉक्टर, एक नर्स, एएनएम और एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. उन्होंने कहा कि अगले साल राज्य में 100 अतिरिक्त शहरी स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे.

Advertisement
Advertisement