सूबे में योगी सरकार आने के बाद सरकारी इमारतों को भगवा रंग में रंगने के बाद अब स्कूलों को भी भगवा किया जा रहा है. पीलीभीत में तकरीबन 100 प्राइमरी स्कूलों को भगवा कर दिया गया है. बताया जा रहा कि गांव के मुखिया ने इन स्कूलों की भगवा रंग से पुताई करवा दी. इसका शिक्षकों ने विरोध भी किया था. इसके बावजूद स्कूलों का रंग बदल दिया गया.
बताया जा रहा कि यहां की जिलाधिकारी शीतल वर्मा जब स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचीं तो उन्होंने इस पर ऐतराज जताया. उन्होंने स्कूलों को फिर से सफेद रंग में रंगने का आदेश दे दिया है.
प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से कई सरकारी इमारतें भगवा रंग में रंग गई हैं. सरकारी बसों का रंग भी भगवा किया जा रहा है. दफ्तरों, बसों, बिजली के पोलों तक को भगवा रंग में रंगने की मुहिम चल रही है. मंडियों के भी दरवाजे और दीवारें भगवा रंग में रंगी गई हैं. राज्य का लोक निर्माण विभाग (PWD) ग्रामीण सड़कों पर भगवा साइनबोर्ड लगाएगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा सड़कों पर ऐसे 18 हजार से ज्यादा बोर्ड लगाए जाएंगे.
Around 100 primary schools in Pilibhit district painted saffron, teachers say village headmen got them painted despite protests pic.twitter.com/zTaAayiejP
— ANI UP (@ANINewsUP) December 9, 2017
इसका कई जगह विरोध भी किया गया है. बरेली नगर निगम की इमारत को भी भगवा रंग में रंग दिया गया है. इससे पहले समाजवादी पार्टी के शासन में भी अधिकतर सरकारी प्रतिष्ठानों का रंग हरा और लाल रखा गया था. सपा से पहले बसपा के शासनकाल में भी सूबे की इमारतें नीले रंग में रंग गई थीं.