सरकारी कामकाज से दिल्ली जाने वालों को अब केवल यूपी भवन की राह नहीं देखनी पड़ेगी. सीएम अखिलेश यादव ने राज्य संपत्ति विभाग के नोएडा में बनने वाले नए अतिथि गृह को बुधवार को मंजूरी दे दी है.
एक एकड़ में बनने वाला अतिथि गृह 100 कमरों का मल्टीस्टोरी भवन होगा. इसके लिए आवंटन राज्य संपत्ति विभाग ही करेगा. यूपी से दिल्ली जाने वाले सरकारी अफसरों, विधायकों और पत्रकारों के लिए केवल यूपी भवन ही रुकने का सरकारी सहारा है. यूपी भवन में काफी मारामारी रहती है. इस वजह से राज्य संपत्ति विभाग नया अतिथि गृह बनाना चाहता था.
पहले इसके लिए नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर-93बी में एक जमीन चिन्हित की थी. यह जमीन एक्सप्रेस-वे के पास थी, लेकिन इसके लिए 300 करोड़ से ज्यादा का खर्च आ रहा था. इसके बाद वसुंधरा और गाजियाबाद में जमीन की तलाश शुरू की गई, लेकिन अब ग्रेटर नोएडा एक्स्प्रेस-वे पर सेक्टर-44 में महामाया बालिका इंटर कॉलेज के पास जमीन मिल गई है.