बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती के जन्मदिन पर 15 जनवरी को 100 गाड़ियों का काफिला निकलेगा. हथगांम जिले में होने वाली इस महारैली के लिए इसे छह जोन में बांटा गया है.
कम से कम एक गाड़ी लाना अनिवार्य
महारैली के लिए हथगाम को हुसैनगंज, मवई, छिवलहा, हथगाम, ऐरायां, मुहम्मदपुर गौंती जोन में बांटा गया है. बसपा नेता सीताराम गौतम ने कहा कि सभी सेक्टरों से
एक-एक वाहन ले चलना अनिवार्य है. इसके अलावा अलग से भी गाड़ियों का इंतजाम भी किया जा रहा है.
'जन्मदिन उनका मनाया जाता है जो दूसरों के लिए जीते हैं'
बसपा नेता मोहिउद्दीन एडवोकेट ने कहा कि 'जन्मदिन उन्हीं का मनाया जाता है जो दूसरों के लिए जीते हैं. बीएसपी मुखिया मायावती दूसरों के लिए जीती हैं. उन्होंने अपने
संघर्ष के बल पर दलित और कमजोर वर्ग को सम्मान दिलाया है और चार बार प्रदेश की मुख्यमंत्री रही हैं.'
जश्न के साथ होगी हल्ला बोल की राजनीति
15 जनवरी को होने वाली इस रैली में सत्ता में काबिज समाजवादी पार्टी सरकार का विरोध किया जाएगा. 'समाजवाद का नारा है, खाली प्लाट हमारा है' का पुरजोर
विरोध करने की रणनीति तैयार की जा रही है. इसके अलावा केंद्र सरकार भी निशाने पर होगी. गौतम ने कहा, 'केंद्र सरकार की सभी योजनाएं एक छलावा है. आने वाले
समय में रसोई गैस लेने में काफी दिक्कत आने वाली है. महंगाई बढ़ती ही जा रही है, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्य में कमी के कारण पेट्रो पदार्थों की कीमत
घट रही है, लेकिन बाकी चीजों पर ईंधन सस्ता होने का कोई असर नहीं दिखता.'