यूपी बोर्ड के 10वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस बार 86.63 फीसदी छात्र पास हुए हैं. 10वीं की परीक्षा में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है और 91.25 फीसदी लड़कियां इस परीक्षा में सफल हुई है. वहीं लड़कों के पास होने का प्रतिशत 82.87 रहा.
बाराबंकी के आशुतोष मिश्रा ने इस परीक्षा में टॉप किया है जबकि बाराबंकी की ही आराधना शुक्ला को पूरे राज्य में दूसरा स्थान मिला है. तीसरे नंबर पर इलाहाबाद की श्वेता श्रीवास्तव रही.
आप परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए आप उत्तर प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upresults.nic.in/ पर जा सकते हैं. अपना रिजल्ट देखने के लिए आपको अपना रोल नंबर खाली दिए स्थान पर लिखना होगा और Submit का बटन दबाना होगा. इसके बाद परीक्षा परिणाम आपके सामने होगा.
उत्तर प्रदेश बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा 12 मार्च से 3 अप्रैल के बीच हुई थी. लगभग 38 लाख 30 हजार छात्र परीक्षा में बैठे थे.