scorecardresearch
 

यूपी: 14 जिलों के 1100 गांवों में बाढ़ की मार, 17 लाख लोग प्रभावित

उत्तर प्रदेश का लगभग समूचा पूर्वांचल बाढ़ की चपेट में है. सूबे के 14 जिलों के लगभग 1100 गांवों की 17 लाख से ज्यादा की आबादी सैलाब से प्रभावित है. बीते 24 घंटों में वर्षा के कारण दो और लोगों की मौत हो जाने से बरसात में मौत का आंकड़ा अब 280 पर पहुंच गया है.

Advertisement
X
बाढ़ से प्रभावित घर
बाढ़ से प्रभावित घर

उत्तर प्रदेश का लगभग समूचा पूर्वांचल बाढ़ की चपेट में है. सूबे के 14 जिलों के लगभग 1100 गांवों की 17 लाख से ज्यादा की आबादी सैलाब से प्रभावित है. बीते 24 घंटों में वर्षा के कारण दो और लोगों की मौत हो जाने से बरसात में मौत का आंकड़ा अब 280 पर पहुंच गया है.

Advertisement

राहत आयुक्त कार्यालय की रिपोर्ट में बताया गया है कि गंगा, यमुना, घाघरा, राप्ती आदि नदियों की बाढ़ से बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, मिर्जापुर, संतकबीर नगर, गोंडा, बाराबंकी और हमीरपुर समेत 14 जिलों के 1100 गांव प्रभावित हैं. इन जिलों में बहने वाली नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

गंगा नदी का जलस्तर मऊ इलाहाबाद में, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया में खतरे के निशान से ऊपर है. वहीं, शारदा नदी का जलस्तर पलियाकला, घाघरा का जलस्तर तुर्तीवार और बूढ़ी राप्ती नदी का ककरही सिद्धार्थनगर में खतरे के निशान से ऊपर है. कुआंनो नदी का जलस्तर भी गोंडा में लगातार बढ़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जगहों पर तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अनेक स्थानों पर गरज और चमक के साथ वर्षा तथा अगले 24 घंटों में प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

Advertisement

यूपी में बाढ़ से प्रभावित जिलों की स्थिति कुछ ऐसी है-
बलिया
बलिया में गंगा नदी का जलस्तर घट रहा है. जनपद में इस समय 224 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ प्रभावित लागों की संख्या 2 लाख 73 हजार 600 है. जनपद में बचाव व राहत कार्य में सहायता हेतु दो टीमें NDRF तथा दो ही टीमें PAC की लगायी गयी हैं. बलिया में बाढ़ की वजह से अब तक 11 लोग जान गंवा चुके हैं.

गाजीपुर
गाजीपुर में बाढ़ के पानी से 4 तहसीलों के 203 गांव प्रभावित हैं. बाढ़ से 3,98,794 लोग प्रभावित हैं. गाजीपुर का नगर पालिका क्षेत्र भी बाढ़ से प्रभावित है. बाढ़ एवं कटान की स्थिति को देखते हुए बाढ़ चौकियां एवं बाढ़ शिविर शरणालय चालू कर दिये गये हैं. राहत एवं बचाव कार्य तत्पर्रता से किया जा रहा है.

वाराणसी
वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर घट रहा है. बाढ़ से जिले से अबतक 85 गांव प्रभावित हैं. 6 हजार 248 लोगों सहित कुल 3 लाख 09 हजार 501 लोगों को अब तक सुरक्षित स्थान पर पहुचाया गया है. 17 हजार 51 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है. राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है तथा 32 राहत शिविर खोले गये हैं.

Advertisement

इलाहाबाद
इलाहाबाद में गंगा नदी का जलस्तर फाफामऊ में खतरे के निशान से 0.346 मीटर तथा यमुना नदी का जलस्तर 0.176 मीटर ऊपर है. इसी तरह गंगा नदी का जलस्तर 85.080 मीटर है. जनपद में गंगा नदी का जलस्तर स्थिर तथा यमुना नदी का जलस्तर घट रहा है. बाढ़ प्रभावित 3173 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है तथा 14,047 लोग राहत शिविर में है. प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है. सेना द्वारा बक्शी बांध स्थित STP बंधे का मरम्मत का काम पूरा कर दिया गया है तथा सेना वापस भेज दी गई है.

मिर्जापुर
मिर्जापुर में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. बाढ़ से जनपद की तहसील सदर और चुनार के 374 गांव व 5 लाख 13 हजार 304 लोग प्रभावित हुई थी. जनपद में बचाव एवं राहत कार्य के लिए 1 NDRF की लगी हुई हैं. बाढ़ के कारण मिर्जापुर में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

संतकबीर नगर
संतकबीरनगर में राप्ती नदी, कुआनों नदी और घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. जनपद में घाघरा नदी के बांये तट पर निर्मित मदरहवा-बेहरा डांडी तटबंध के 10.300 किलोमीटर से 11.840 किलोमीटर के बीच घाघरा नदी द्वारा तेज कटान की जा रही है. नदी लगभग 1102 मीटर की लंबाई में तटबन्ध को काट चुकी है. बाढ़ की वजह से अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement

गोरखपुर
जिले में घाघरा, रोहिन नदी घटाव पर है तथा कुआनों व राप्ती नदी का जलस्तर स्थित है. जिले के 181 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है.

बाराबंकी
बाराबंकी जिले में एलिगन ब्रिज पर घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है. वर्तमान में जनपद की सिरौली गौसपुर व रामसनेहीघाट तहसील के 34 गांव व 17 हजार 124 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. प्रभावित गांव के 2346 परिवारों के 8137 लोग बांधबाढ़ राहत केन्द्र पर शरण लिये हुए हैं. तहसील रामसेनहीघाट के अन्तर्गत 1 ग्राम कमियार आंशिक रूप से बाढ़ से प्रभावित है, जिसमें रहने वाले 45 परिवार के 220 जनसंख्या चरसरी तटबन्ध पर विस्थापित है.

बहराइच
घाघरा नदी का जलस्तर एलिगन ब्रिज पर खतरे के निशान से नीचे है. जनपद में तहसील महसी के अनतर्गत 09 ग्राम, तहसील नानपारा के 10 ग्राम तथा तहसील कैसरगंज के 02 ग्रामों में कटान हुई है. पिछले 24 घंटों में 3 मकान व 1 झोपड़ी कटकर बाढ़ से नष्ट हो गयी है. अब तक जनपद में कुल 455 मकान एवं 599 झोपडी कटकर नदी में समाहित हो गये. बाढ़ से प्रभावित 1054 परिवार को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया गया. बाढ़ के कारण बहराइच में अब तक 8 लोग मर चुके हैं.

Advertisement

जालौन
जनपद में बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ जाने से जनपद की तहसील उरई, कोंच, कालपी तथा जालौन के 40 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, जिनकी जनसंख्या 4 हजार है. बाढ़ प्रभावित 2 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.

Advertisement
Advertisement