दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एनएच 24 पर सेल्स टैक्स विभाग ने 12 किलो सोना जब्त किया. इसे एसयूवी में छिपा कर आगरा ले जाया जा रहा था. हालांकि ड्राइवर हिरासत में है लेकिन 12 किलो सोना का मालिक कौन है, इसकी छानबीन चल रही है.
बाजार में इस 12 किलो सोने की मौजूदा कीमत है करीब 3 करोड़ 38 लाख रुपये. दरअसल सोने की ये बड़ी खेप दिल्ली से आगरा ले जाई जा रही थी जिसे गाड़ी के ड्राइवर ने सीट के नीचे बनी खुफिया जगह में छिपाकर रखा था.
सेल्स टैक्स विभाग की टीम ड्राइवर से पूछताछ कर रही है. हालांकि ये 12 किलो सोना आगरा के एक शख्स का बताया जा रहा है लेकिन अभी तक सोने से संबंधित दस्तावेज पेश नहीं किए गए हैं.
अधिकारियों की माने तो कई दिनों से सेल्स टैक्स विभाग की टीम को इस खेप की जानकारी थी और सूचना मिलते ही ड्राइवर को सोने सहित दबोच लिया गया. सवाल उठता है कि कहीं ये सोना किसी तस्करी नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं? कहीं कोई बड़ा नेटवर्क इस धंधे के पीछे तो नहीं? कहीं इसमे शामिल लोगों का नेटवर्क देश के बाहर तक तो नहीं फैला है?