scorecardresearch
 

गाजियाबाद: कालाबाजारी के लिए जमा अनाज की 1200 बोरियां जब्‍त

गाजियाबाद पुलिस ने मुरादनगर इलाके में छापेमारी कर अवैध रूप से जमा की गई अनाज की 1200 बोरी बरामद की हैं. ये अनाज सरकारी है, जिन्हें कालाबाजारी के लिए गोदामों में स्टोर किया गया था.

Advertisement
X

गाजियाबाद पुलिस ने मुरादनगर इलाके में छापेमारी कर अवैध रूप से जमा की गई अनाज की 1200 बोरी बरामद की हैं. ये अनाज सरकारी है, जिन्हें कालाबाजारी के लिए गोदामों में स्टोर किया गया था. मुरादनगर पुलिस ने डिप्टी एसपी और जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी के नेतृत्व में जावली रोड़ पर बने 5 गोदामों में छापे मारे. जहां से करीब 1200 बोरी गेहूं और 1 बोरी चावल बरामद किये गये हैं.

Advertisement

अनाज की इन बोरियों पर उत्तर प्रदेश सरकार का मार्का (स्‍टाम्‍प) है, जिन्हें कालाबाजारी के लिए यहां रखा गया था. बताया जाता है कि इस अनाज को बिहार, राजस्थान और पंजाब में बेचा जाता है. जिस अनाज पर गरीब लोगों का हक है, उस अनाज को कालाबाजारी कर बेचा जाता था. लोगों का आरोप है कि कालाबाजारी की सूचना पहले भी कई बार जिला आपूर्ति विभाग को दी, लेकिन आपूर्ति विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. इस मामले में कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

इस बात की पड़ताल भी शुरू हो गई है कि इस गोरखधंधे के पीछे कौन लोग हैं. अफसरों का कहना है कि इसकी भी जांच करायी जाएगी. सवाल ये है कि जहां गरीब लोगों को अनाज खाने को नहीं मिल रहा, वहीं इतने बड़े पैमाने पर गरीबों को बंटने वाले अनाज की कालाबाजारी कर कुछ लोग मोटी रकम कमा रहे हैं और आपूर्ति विभाग खबर दिए जाने के बावजूद आखिर क्‍यों बेखबर बना रहा?

Advertisement
Advertisement