उत्तर भारत के कई इलाकों में सोमवार को भारी बारिश हुई और उत्तर प्रदेश में बारिश से जुड़ी विभिन्न दुर्घटनाओं में कम से कम 13 लोग मारे गए.
राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम था और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर में कुल 2.2 मिलिमीटर बारिश हुई.
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में बिजली की चपेट में आने से तीन लोग मारे गए, जबकि बारिश से संबंधित अन्य दुर्घटनाओं में फिरोजाबाद, बाराबंकी, आम्बेडकर नगर एवं लखीमपुर में दो-दो लोग और भदोई एवं सुल्तानपुर में एक-एक व्यक्ति मारे गए.
मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि पूरे राज्य में गरज के साथ भारी बारिश हुई. विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जाहिर की है.
केंद्रीय जल आयोग के सूत्रों ने बताया कि पलिया कलां, एलगिन ब्रिज, अयोध्या और तुर्तीपाड़ में शारदा एवं घाघरा नदियां लाल निशान के उपर बह रही हैं. उधर बलिया में गंगा भी खतरे के निशान से उपर बह रही है.
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से मिली एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चारसांडी तटबंध के आस-पास लगभग छह गांव पानी में डूबे हुए हैं और प्रशासन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज रहा है.