पूरे उत्तरी भारत में कड़ाके की ठंड जारी रहने के बीच उत्तर प्रदेश में 13 और लोगों की मौत हो गई. दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में तापमान में कुछ बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में ठंड और कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त है तथा बर्फीली हवा चलने से कई हिस्सों में गलन भरी सर्दी का दौर जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान यहां जानलेवा ठंड से 13 और लोगों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे के दौरान ठंड लगने से हाथरस में चार, कानपुर देहात में तीन, मिर्जापुर और ललितपुर में दो-दो, चित्रकूट तथा बांदा में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु होने की खबर है. इसके साथ ही इस मौसम में ठंड लगने से मरने वालों की संख्या 62 हो गई है.
राज्य के विभिन्न हिस्सों में गलन भरी सर्दी के बीच बर्फीली हवा चलने से लोग अपने घरों में दुबके रहे और सड़कों पर कम लोग ही निकले. मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से छह से 11 सेल्सियस नीचे पहुंच गया है.
उधर, दिल्ली वासियों ने शनिवार को गुनगुनी धूप का मजा लिया, जहां सुबह के समय कोहरा छाया हुआ था लेकिन दिनभर में धूप खिली रही. दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक रहे. शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 21.4 तथा न्यूनतम 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि कल यह क्रमश: 19 और 6.3 डिग्री सेल्सियस रहा था.