उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक ने 14 साल की नाबालिग लड़की को हवस का शिकार बना डाला. आरोपी और पीड़ित एक ही गांव के हैं.
कोतवाली थाने के प्रभारी आनंद मोहन जायसवाल ने बताया है कि मधरपुर गांव के भुल्लर नामक युवक ने मंगलवार को गांव की 14 साल की नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बना डाला. अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को जब चिकित्सकीय जांच के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उसे देखते ही पीड़ित के परिजन और स्थानीय लोग उग्र हो उठे और अभियुक्त के साथ हाथापाई की और पत्थर फेंके.
बहरहाल, पुलिस टीम के समझाने पर लोग शांत हुए तब जाकर स्थिति काबू में आई. गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.