scorecardresearch
 

कानपुर: लेफ्टिनेंट कर्नल के घर निकले 15 फुट लंबे अजगर ने निगला कुत्ते का सिर, देखिए VIDEO

इन दिनों कई जगहों से सांपों के मिलने के मामले सामने आ रहे हैं. जालौन और आगरा के बाद अब एक बार फिर से कानपुर के ही कैंट एरिया में लेफ्टिनेंट कर्नल के घर में 15 फीट लंबा अजगर मिला है. लोगों ने तुरंत वन विभाग की टीम को जानकारी दी. सूचना मिलते ही तुरंत टीम भी मौके पर पहुंच गई.

Advertisement
X
अजगर ने कुत्ते का सिर निगला
अजगर ने कुत्ते का सिर निगला

एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के कानपुर से ही चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. यहां 15 फीट लंबे एक अजगर ने कुत्ते को जकड़कर मार डाला और उसके बाद उसको निगलने लगा. यह घटना कैंट एरिया में लेफ्टिनेंट कर्नल के घर में हुई. यह देखकर लोग हैरान हो गए और वीडियो बनाने लगे. इस दौरान कुत्ते के सिर को अजगर निगल गया.

Advertisement

इसके बाद लोगों ने तुरंत वन विभाग की टीम को जानकारी दी. सूचना मिलते ही तुरंत वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई. अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया.

 

मामले में डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर का कहना है कि यह घटना छोटी दिवाली की रात की है. उन्हें लगभग 15 फीट लंबे अजगर के सेना के किसी अधिकारी के घर में निकलने की जानकारी मिली थी. इसके बाद टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया. हालांकि, कुत्ते को अजगर ने पहले ही जकड़कर मार दिया था.

अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया है. बताते चलें कि इससे कुछ दिन पहले भी कानपुर में अजगर का एक वीडियो वायरल हुआ था. वह बकरी को निगलकर धूप सेंक रहा था.  

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में मिला था 15 फीट लंबा अजगर
कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (CSA यूनिवर्सिटी) में 15 फीट लंबा अजगर मिला था. अजगर ने बकरी को निगल लिया था. विभाग के अध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश ने फौरन वन विभाग और चिड़ियाघर प्रभारी को सूचना दी.

Advertisement

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया. इसके बाद अजगर को चिड़ियाघर के सर्पघर में ले जाकर छोड़ दिया गया. 

Advertisement
Advertisement