scorecardresearch
 

बकरी निगलकर आराम फरमा रहा था 15 फीट लंबा अजगर, देखते ही मच गई चीख-पुकार

कानपुर की CSA यूनिवर्सिटी में 15 फीट लंबे अजगर मिलने से हड़कंप मच गया. तुरंत वन विभाग की टीम को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया और चिड़ियाघर के सर्पघर में ले जाकर छोड़ दिया. अजगर ने बकरी को निगल लिया था जिससे वह काफी फूल गया था.

Advertisement
X
वन विभाग की टीम ने किया अजगर को रेस्क्यू.
वन विभाग की टीम ने किया अजगर को रेस्क्यू.

इन दिनों कई जगहों से सांपों के मिलने के मामले सामने आ रहे हैं. जालौन और आगरा के बाद अब कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (CSA यूनिवर्सिटी) में 15 फीट लंबा अजगर मिला. अजगर ने बकरी को निगल लिया था, जिससे वह काफी फूल गया था. जानकारी के मुताबिक, संस्थान के डेरी विभाग के पिछले हिस्से की तरफ आवासीय क्षेत्र में रह रहे लोगों ने अजगर को देखा तो दहशत में आ गए. शोर मचने पर अजगर डेरी विभाग की तरफ रेंगता हुआ चला गया.

Advertisement

विभाग के अध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश ने फौरन वन विभाग के आरएफओ लल्लू सिंह और चिड़ियाघर के प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डा. अनुराग सिंह को सूचना देकर अजगर को रेस्क्यू करने के लिए कहा. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया. आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने अजगर को पकड़ लिया. उसके बाद चिड़ियाघर के सर्पघर में ले जाकर अजगर को छोड़ दिया गया.

लोगों की जुटने लगी भीड़
सीएसए कुलपति डा. डीआर सिंह ने बताया कि उन्हें संस्थान में अजगर निकलने की सूचना मिली थी. वन विभाग की टीम अजगर को रेस्क्यू करके ले गई है. 15 फीट लंबे अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई थी. वन विभाग की टीम को पहुंचने में 3 घंटे का वक्त लगा, तब तक आसपास के लोग सांप के डर से सड़कों पर ही रहे.

Advertisement

जालौन के थाने में मिला कोबरा
इससे पहले जालौन के कुठौंद थाने में जहरीला कोबरा मिलने से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया था. सिपाहियों ने इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक को दी. उन्होंने तुरंत को बुलाया. उसने बड़ी मुश्किल से लाठी की मदद से सांप को काबू में किया. इस दौरान कोबरा ने सपेरे को डंसने का प्रयास भी किया. लेकिन सपेरे ने बड़ी होशियारी से सांप को प्लास्टिक बोतल में बंद किया और उसे जंगल में छोड़ दिया.

आगरा में पांच जगह मिले जहरीले सांप
आगरा में भी बीते दिनों पांच अलग-अलग जगहों से सांपों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया. पहले मामले में शास्त्रीपुरम में एक दोपहिया वाहन के इंजन से पांच फुट लंबे रैट स्नेक को वाइल्डलाइफ एसओएस (Wildlife SOS) रैपिड रिस्पांस यूनिट ने रेस्क्यू किया. दूसरे मामले में फतेहपुर सीकरी के पास मछली पकड़ने के जाल में फंसे पांच फुट लंबे कोबरा को बचाया गया. तीसरे मामला अछनेरा के सकतपुर का है. यहां घर के टीवी सेट के पीछे से सांप को रेस्क्यू किया गया. इसी तरह किरावली इलाके और कुबेरपुर से भी खतरनाक सांपों को रेस्क्यू किया गया.

 

Advertisement
Advertisement