लखनऊ के मोहनलालगंज में शनिवार सुबह एक मकान में चल रही पटाखा फैक्ट्री में हुए एक के बाद एक हुए आठ धमाकों में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग झुलस गए. गंभीर रूप से झुलसे 11 लोगों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. मरने वालों में पटाखा फैक्ट्री संचालक के परिवार के चार सदस्य शामिल हैं. डीएम ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए हैं.
शुरुआती छानबीन में चाय बनाते वक्त चूल्हे की चिंगारी पटाखों के जखीरे पर गिरने से विस्फोट की बात सामने आ रही है. मुख्यमंत्री ने विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवार को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है.
सिसेंडी स्थित पटाखा फैक्ट्री खलील अहमद की बताई गई है. यहां उसके अलावा दो भाई शमीम,जलील और परिवार के अन्य लोग रहते थे. शनिवार सुबह करीब आठ बजे मकान के बरामदे व छत पर आतिशबाजी बनाने का काम चल रहा था तभी अचानक आसपास रखे बारूद व पटाखों में आग लग गई और धमाके शुरू हो गए.
घटना स्थल से छह क्षतविक्षत शव मिले हैं. एक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस को मकान से आठ बोरे विस्फोटक मिली है जिसे पास के तालाब में डाल दिया गया.