scorecardresearch
 

UP की नाजिया को मिलेगा वीरता पुरस्कार, जुए के रैकेट को ध्वस्त करने में की थी मदद

जुए और सट्टेबाजी का गैर कानूनी धंधा करने वालों को पकड़ने में उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद करने वाली सूबे की 18 वर्षीय नाजिया उन 18 बच्चों में शामिल हैं, जिन्हें इस साल राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जनवरी को इन बच्चों को ये पुरस्कार प्रदान करेंगे.

Advertisement
X
राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए चुनी गई नाजिया (पहली कतार पर बाएं से प्रथम) व अन्य
राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए चुनी गई नाजिया (पहली कतार पर बाएं से प्रथम) व अन्य

Advertisement

जुए और सट्टेबाजी का गैर कानूनी धंधा करने वालों को पकड़ने में उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद करने वाली सूबे की 18 वर्षीय नाजिया उन 18 बच्चों में शामिल हैं, जिन्हें इस साल राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जनवरी को इन बच्चों को ये पुरस्कार प्रदान करेंगे. इन बच्चों को पांच अलग-अलग श्रेणियों में ये पुरस्कार दिए जाएंगे, जिनमें भारत पुरस्कार, गीता चोपड़ा पुरस्कार, संजय चोपड़ा पुरस्कार, बापू गैधानी पुरस्कार और सामान्य राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार शामिल हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन बच्चों के लिए एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन करेंगे. ये बच्चे इस साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में भी हिस्सा लेंगे. इनमें सात लड़कियां और 11 लड़के शामिल हैं. धमकियों के बावजूद बदमाशों से संघर्ष करने और दशकों के आतंक और शोषण का खात्मा करने वाली नाजिया को सबसे प्रतिष्ठित भारत पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. डूब रहे दो बच्चों की जान बचाने की कोशिश के दौरान अपनी जान गंवा बैठी कर्नाटक की 14 वर्षीय नेत्रवती एम चव्हाण को मरणोपरांत गीता चोपड़ा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.

Advertisement

उसने 16 वर्षीय मुथु को बचा लिया, लेकिन 10 वर्षीय गणेश को बचाने के दौरान अपनी जान गंवा बैठी. मिजोरम के 17 वर्षीय एफ लालछंदमा और मणिपुर के 15 वर्षीय लौकरापाम राजेश्वरी चानू को भी मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा. संजय चोपड़ा पुरस्कार पंजाब के 17 वर्षीय करणबीर सिंह को प्रदान किया जाएगा, जिसने नाले में गिरी एक स्कूल बस से 15 बच्चों को बचाया था. करणबीर खुद भी इसी बस में थे और वह घायल हो चुके थे, लेकिन उन्होंने दूसरे बच्चों को पानी से भरी बस से निकलने में मदद की.

मेघालय के बेत्शवाजॉन पीनलांग (14) , ओड़िशा की ममता दलाई (7) और केरल के सेब्सटियन विसेंट (13) को बापू गैधानी पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. पीनलांग ने अपने तीन साल के भाई को जल रहे घर से निकाला था, जबकि ममता ने अपने दोस्त को मगरमच्छ के जबड़े से बचाया. पुरस्कार के लिए चुने गए अन्य बच्चों में रायपुर की लक्ष्मी यादव (16), नगालैंड की मानसा एन (13), एन शांगपोन कोनयक (18), योकनी (18), चिंगाई वांगसा (18), गुजरात के समृद्धि सुशील शर्मा (17), मिजोरम के जोनुनलुआंगा (16), उत्तराखंड के पंकज सेमवा (16), महाराष्ट्र के नदाफ एजाज अब्दुल राउफ (17) और ओड़िशा के पंकज कुमार महंत शामिल हैं.

इससे पहले साल 2016 में 25 बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से नवाजा गया था. इसमें 13 लड़के और 12 लड़कियां शामिल रहीं. इसमें 4 बच्चों को मरणोपरांत पुरस्कार दिया गया था. सम्मान पाने वाले बच्चों में केरल से चार, दिल्ली से तीन, वेस्ट बंगाल और छत्तीसगढ़ के दो-दो बच्चे शामिल रहे.

Advertisement
Advertisement