scorecardresearch
 

यूपी के 1890 लोग राहत शिविरों में सुरक्षित

उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि उत्तराखंड के चार राहत शिविरों में राज्य के कुल 1890 लोग सुरक्षित हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने हरिद्वार में दो, ऋषिकेश में एक और जालीग्रांट में एक शिविर लगाया है. वरिष्ठ अधिकारी इन राहत शिविरों में पर्यवेक्षण और समन्वय का कार्य कर रहे हैं.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि उत्तराखंड के चार राहत शिविरों में राज्य के कुल 1890 लोग सुरक्षित हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने हरिद्वार में दो, ऋषिकेश में एक और जालीग्रांट में एक शिविर लगाया है. वरिष्ठ अधिकारी इन राहत शिविरों में पर्यवेक्षण और समन्वय का कार्य कर रहे हैं.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव (राजस्व) जी़ श्रीनिवास ने बताया कि हरिद्वार के दोनों शिविरों में राज्य के 900, ऋषिकेश में 450 और जालीग्रांट में 540 लोग सुरक्षित हैं.

उन्होंने बताया कि इनमें 180 बीमार लोगों को दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं. इन शिविरों में पीड़ितों के लिए भोजन और नाश्ते का भी इंतजाम किया गया है.

श्रीनिवास के मुताबिक, 660 लोगों के लापता होने की खबर मिली है जिसकी सूची उत्तराखंड सरकार को भेजी गई है.

Advertisement
Advertisement