उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के शास्त्री सेतु (नया पुल) से शनिवार को एक लड़की ने गोमती नदी में छलांग लगा दी. नदी के किनारे मौजूद दो मल्लाहों ने किसी तरह लड़की को बचा लिया. होश आने पर लड़की ने बताया कि पारिवारिक कलह के चलते वह आत्महत्या करने जा रही थी.
जानकारी के अनुसार, 19 वर्षीय एक लड़की ने शनिवार को गोमती नदी पर बने नए पुल से छलांग लगा दी. वहां मौजूद लोगों ने इसे देखते ही शोर मचा दिया. वहीं दो मल्लाह राजा और मिठाई लाल भी मौजूद थे. मल्लाहों ने अपनी जान जोखिम में डालकर किसी तरह उक्त लड़की को बचाया. नदी से बाहर लाकर उसे चारपाई पर लिटाया गया. कुछ देर बार होश आने पर उसने घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया.
जानकारी मिलने पर टीडी कॉलेज चौकी प्रभारी जनार्दन गिरि मयफोर्स मौके पर पहुंचे और उससे पूछताछ करने के बाद परिजनों को तलब किया. लड़की की पहचान शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सरायपोख्ता पुलिस चौकी के अन्तर्गत मोहल्ला ओलन्दगंज निवासी के रूप में की गई.
लड़की ने बताया कि पारिवारिक कलह के चलते वह आत्महत्या करने जा रही थी, वहीं उसकी मां सुनीता देवी का कहना है कि पारिवारिक कलह जैसी कोई बात नहीं है.