scorecardresearch
 

जब यूपी पुलिस के दो सिपाहियों ने नशे में कर डाली सीएम तक की फजीहत

कानपुर में यूपी पुलिस के दो कर्मियों ने नशे में न सिर्फ हंगामा किया बल्कि मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव समेत मुलायम और मायावती की भी खूब लानत मलानत कर दी.

Advertisement
X
नशे में यूपी पुलिस का सिपाही
नशे में यूपी पुलिस का सिपाही

थोड़ी सी जो पी ली है
चोरी तो नहीं की है.
शायद इस गाने का सुरूर आजकल कानपूर पुलिस के सिर चढ़कर बोल रहा है, तभी सड़क पर मुस्तैदी की जगह खाकी मदमस्‍त दिखती है. अभी कानपुर के ही घंटाघर में एक नशेबाज दरोगा ने एक वेटर को गोली मारकर खाकी को क्या कम शर्मसार किया था कि अब कृष्णा नगर में दो पुलिसवालों की नशेबाजी की तस्वीर सामने आ गयी.

Advertisement

वाकया कानपूर के चकेरी थाने के कृष्णा नगर इलाके का है. लखनऊ के नाका थाने में तैनात सिपाही राम प्रकाश अपने एक अन्‍य साथी सिपाही के साथ नशेबाजी करने कानपूर तक पहुंच गया और वो भी वर्दी में. उसके बाद क्या था, दो पेग हलक में गया नहीं कि शुरू हो गयी मायावती, मुलायम और अखिलेश की लानत मलानत.

घंटों तक इलाके के हर आमो खास और दुकानदारों को धमकियां और गालियों की सौगात देते हुए सड़क पर पड़े रहे. इस पर न तो इलाकाई पुलिस की ही नजर पड़ी और न ही खाकी की रहनुमाई करने वाली अधिकारीयों की. उसके बाद जब इन दोनों का नशा कुछ उतरा तब दोनों एक दुसरे के गले में हाथ डालकर चले गए.

वो तो भला हो एक सज्जन का जिनके मोबाइल कैमरे ने इनकी हरकतों को समाज के सामने लाकर उन्हें अपनी गिरेबान में झांकने को मजबूर कर दिया, जो खुद को हाईटेक होने का दम भरते हैं. लेकिन अफ़सोस की पुलिस की गरिमा पर दाग लगाने वाली इस हरकत पर शहर का कोई अधिकारी सफाई भी देने को तैयार नहीं है.

Advertisement
Advertisement