उत्तर प्रदेश के कानपुर में पिछले महीने एक बैंक शाखा में हुई 23 लाख रुपए की डकैती के मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक अहम खुलासा किया. पुलिस ने इंजीनियरिंग के दो छात्रों को गिरफ्तार भी किया है.
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अरुण कुमार ने जानकारी दी कि गत 29 नवम्बर को कानपुर स्थित बैंक आफ बड़ौदा की शाखा में हुई 23 लाख रुपए की लूट के मामले में दो छात्रों अभ्युदय सिंह तथा जितेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है. दोनों इंजीनियरिंग के छात्र हैं.
उन्होंने बताया कि पकड़े गये दोनों छात्र कानपुर के स्थानीय कालेज के बीटेक के छात्र हैं और रिकार्ड के मुताबिक उन पर पहली बार इस तरह का अपराध करने का आरोप लगा है. दोनों के कब्जे से लूटे गये 18 लाख 59 हजार रुपए नकद, दो देसी पिस्तौलें, दो दर्जन कारतूस तथा एक साइकिल बरामद की गयी है.
कुमार ने बताया कि पकड़े गये छात्रों का एक साथी दिल्ली में रहता है और उसी ने उन्हें आपराधिक नेटवर्क बनाने तथा हथियार हासिल करने में मदद की थी. उन्होंने बताया कि पकड़े गये छात्रों ने बैंक लूटने के बाद वारदात में इस्तेमाल की गयी मोटरसाइकिल का जला दिया था, जिसका मलबा घटना के एक दिन बाद कानपुर के बाबूपुरवा स्थित न्यू सेंट्रल पार्क से बरामद किया गया था. कुमार ने बताया कि पकड़े गये छात्रों के साथी को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.