scorecardresearch
 

यूपी में दो रेप पीड़िताओं की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश में अलग-अलग घटनाओं में दो रेप पीड़िताओं की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इनमें से एक को दो दिन बाद बतौर गवाह अदालत में पेश होना था.

Advertisement
X
दो रेप पीड़िताओं की गोली मारकर हत्या
दो रेप पीड़िताओं की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश में अलग-अलग घटनाओं में दो रेप पीड़िताओं की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इनमें से एक को दो दिन बाद बतौर गवाह अदालत में पेश होना था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मऊ जिले के दक्षिणटोला इलाके के बाइजापुर गांव में बाइक सवार युवकों ने 18 वर्षीय रेप पीड़िता की कथित रूप से गोली मार कर हत्या कर दी. उसे दो दिन बाद अदालत में बतौर गवाह पेश होना था.

उन्होंने बताया कि लड़की अपने भाई के साथ डॉक्टर के पास जा रही थी. उसी दौरान यह हादसा हुआ और लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि लड़की के साथ छह जून, 2011 को बी.के. सिंह नामक एक कॉलेज प्रबंधक ने रेप किया था. मामले की सुनवाई स्थानीय अदालत में चल रही है.

पुलिस के मुताबिक पीड़िता के परिवार वालों का आरोप है कि आरोपी के इशारों पर उसकी हत्या की गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement