उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था में व्यापक फेरबदल करते हुए 20 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ग्राम्य विकास, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के प्रमुख सचिव और अपर स्थानिक आयुक्त उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली अरुण कुमार सिंघल को उद्यान और खाद्य प्रसंस्करण विभाग की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है. यह दायित्व प्रतीक्षारत अधिकारी दीपक त्रिवेदी को सौंपी गयी है.
तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे अफसर रजनीश दूबे को कार्यक्रम कार्यान्वयन और समग्र ग्राम विकास विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. अपर स्थानिक आयुक्त कल्पना अवस्थी को उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पद पर भेजा गया है.
लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी लालबिहारी को इसी पद पर सीतापुर भेजा गया है. वह जयप्रकाश सिंह की जगह लेंगे जिन्हें फिलहाल कोई तैनाती नहीं दी गयी है. प्रतीक्षारत अधिकारी गौरव दयाल को लालबिहारी की जगह लखीमपुर खीरी भेजा गया है.
तैनाती का इंतजार कर रहे अधिकारी सुरेश कुमार सिंह को युवा कल्याण विभाग का महानिदेशक बनाया गया है. हमीरपुर के जिलाधिकारी भवनाथ को इसी पद पर इलाहाबाद भेजा गया है. पहले इस पद पर वह पी.गुरुप्रसाद तैनात थे, जिन्हें फिलहाल कोई तैनाती नहीं दी गयी है.
खाद्य और रसद विभाग की विशेष सचिव संध्या तिवारी को हमीरपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है. तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे अधिकारी चन्द्रकांत को गौतमबुद्धनगर का जिलाधिकारी बनाया गया है. वह एवी राजामौलि का स्थान लेंगे जिन्हें हटाकर फिलहाल कोई तैनाती नहीं दी गयी है. आबकारी विभाग के विशेष सचिव मनोज मिश्रा को प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. लघु सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव सूर्य प्रताप सिंह को वर्तमान पद के साथ माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है.
सिंचाई और जल संसाधन विभाग के सचिव रहे धीरज साहू का परती भूमि विकास विभाग में इसी पद पर हाल में किया गया तबादला रद्द करते हुए उन्हें पुराने पद पर बरकरार रखा गया है. सिंचाई और जल संसाधन विभाग के सचिव एमपी अग्रवाल को मौजूदा पद के साथ परती भूमि विकास विभाग के सचिव पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है.
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव के बालाजी को बलिया का मुख्य विकास अधिकारी, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव अखण्ड प्रताप सिंह को बिजनौर का जबकि प्रतीक्षारत अधिकारी भवानी सिंह खगरीत को फतेहपुर का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है.