20 साल के एक युवक ने खुद का ही अपहरण कर लिया और अपने ही माता-पिता से 20 लाख रुपये की फिरौती भी मांग ली. जब पुलिस ने मामले का भंडाफोड़ कर दिया तो युवक ने दलील दी कि वह अपना कारोबार शुरू करना चाहता था. इसके लिए उसने अपने माता-पिता से रुपये मांगे, पर उन्होंने मना कर दिया.
पुलिस ने शनिवार को 20 वर्षीय अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीतींदर सिंह ने बताया कि इलाहाबंस सेक्टर-2 निवासी अमित 4 जुलाई को कोचिंग के लिए गया था और कथित तौर पर उसका अपहरण हो गया था.
अमित के करीबी रिश्तेदार दविंदर ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने फोन कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.
इसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में अपराध शाखा की एक टीम ने मामले की जांच की, जिससे अमित की साजिश का खुलासा हुआ. अमित ने बताया कि उसने अपने माता-पिता से व्यवसाय शुरू करने के लिए रुपये मांगे थे, जिसे देने से उन्होंने इनकार कर दिया था.