दिल्ली के कनॉट प्लेस की तर्ज पर अगले साल 26 जनवरी को लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क से प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराया जाएगा. पार्क में करीब 207 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा लहराने के लिए फ्लैग फाउंडेशन तैयार किया जाएगा. सूर्यास्त के बाद ध्वज न उतारा जाए, इसके लिए गृह मंत्रालय से विशेष अनुमति ली गई है.
जनेश्वर मिश्र पार्क में करीब 38 किलो वजन वाले तिरंगे की चौड़ाई 60 फीट और लंबाई 90 फीट होगी. यह झंडा पॉलिस्टर फैब्रिक से बनता है, जिसे डिनेर पॉलिस्टर भी कहा जाता है. इस पर तिरंगे के चक्र को विशेष तरह की प्रिंटिंग तकनीक से रंगा जाता है. रात के वक्त तिरंगे पर रोशनी करने के लिए नीचे से लाइट का इस्तेमाल किया जाएगा. झंडे के चारों तरफ करीब 10 जगहों से दो हजार वॉट की रोशनी की जाएगी. यही नहीं कनॉट प्लेस की तर्ज पर इसके चारों तरफ सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा सकते हैं. एलडीए के एक अधिकारी ने बताया कि ध्वज को हर दो से तीन महीने में बदलना होगा.