उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने एक होटल में छापा मारा. पुलिस ने इस छापे में 22 लड़के और लड़कियों को अश्लील हरकतें करते हुए पकड़ा. इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कानपुर के होटलों में अय्याशी और अश्लीलता का जो खेल चल रहा था, पुलिस के इस छापे ने उसका खुलासा कर दिया. शहर के हरवंश मोहल्ले में गिरजा इन होटल है, इस होटल में रविवार को पुलिस ने छापा मारा तो बड़ी संख्या में लड़के-लड़कियां अश्लीलता करते पकड़े गए.
पुलिस ने होटल से 22 लड़के-लड़कियों को अश्लीलता करते रंगे हाथों पकड़ लिया. पुलिस ने इस होटल के मालिक रवि गुप्ता और ध्रुव गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस का कहना है गिरफ्तार लड़के-लड़कियों में ज्यादातार पढ़ने-लिखने वाले छात्र-छात्राएं हैं. पुलिस का कहना है कि इन सभी लोगों ने होटल में अपना नाम और पता पति-पत्नी के रूप में लिखाया था. पुलिस को इस छापेमारी में लडकों के पास से अश्लील किताबें और ब्लू फिल्म की सी डी भी बरामद हुई है.