scorecardresearch
 

RTI से खुलासा, गंगा की सफाई के नाम पर 3 साल में 2262 करोड़ रुपये स्वाहा

गंगा सफाई के नाम पर एक आरटीआई से अहम खुलासा हुआ है, जिसमें 2013 से अबतक गंगा सफाई के नाम पर लगभग 2262 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

Advertisement
X
अबतक गंगा सफाई का सही रिजल्ट नहीं
अबतक गंगा सफाई का सही रिजल्ट नहीं

Advertisement

गंगा सफाई के नाम पर एक आरटीआई से अहम खुलासा हुआ है, जिसमें 2013 से अबतक गंगा सफाई के नाम पर लगभग 2262 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इस खर्च में गंगा सफाई की विभिन्न योजनाओं का खर्च शामिल है, इसमें गंगा किनारे बसे शहरों में घाटों का निर्माण, सीवरेज व्यवस्था, ट्रीटमेंट प्लांट लगाना और विधुत शव दाह गृह का निर्माण कराया जाना जैसे योजनाएं हैं.

जानकारी के मुताबिक यह आरटीआई फर्रूखाबाद के रहने वाले मोहित गुप्ता ने दायर की थी, जिसमें मोहित गुप्ता को केन्द्र सरकार के गंगा सफाई मंत्रालय ने जानकारी दी. गंगा सफाई के नाम पर साल 2013-14 में 303.95 करोड़ रुपये, साल 2014-15 में 326.0 करोड़ और 2015-16 में 1632 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इस प्रकार साल 2013 से लेकर वर्तमान तक 2261.95 करोड़ रुपये गंगा सफाई की विभिन्न योजनाओं मे खर्च किए गए हैं.

Advertisement

जानिए क्या कहा सूचना मांगने वाले ने
सूचना मांगने वाले मोहित गुप्ता ने बताया कि मैंने केंद्र सरकार के गंगा सफाई मंत्रालय से गंगा में अब तक सफाई के नाम पर खर्च किए गए मद की जानकारी मांगी थी, जिसमें हमें जानकारी प्राप्त हुई है. मंत्रालय की जानकारी के अनुसार साल 2013 से अबतक गंगा सफाई के नाम पर 2262 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जिसमें गंगा सफाई की विभिन्न योजनाओं का खर्च शामिल है. मोहित ने बताया कि गंगा सफाई की विभिन्न योजनाएं मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही है. जैसे गंगा किनारे बसे शहरों में घाटों का निर्माण, सीवरेज व्यवस्था, ट्रीटमेंट प्लांट लगाना और विधुत शव दाह गृह का निर्माण कराया जाना है.

Advertisement
Advertisement