उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बछरावां रेलवे स्टेशन के पास रेल हादसे में 31 लोगों की मौत हो गई, जबकि 55 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें 10 की हालत नाजुक है. दुर्घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है. केंद्र सरकार ने रेल हादसे के शिकार लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की है.
जनता एक्सप्रेस (14266) सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट पर पटरी से उतर गई. यह रेलगाड़ी देहरादून से वाराणसी जा रही थी. रेलगाड़ी का इंजन और दो डिब्बे पटरी से उतरने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.
रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा दुर्घटनास्थल पर हादसे का जायजा लेने के लिए पहुंचेंगे. हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं.
रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, 'दुर्घटनास्थल पर मदद भेज दी गई है. अभी हमारे पास हादसे की ज्यादा जानकारी नहीं है. हमारे पास जैसे ही जानकारी आएगी हम आपके साथ बांटेंगे.'
घटना के बाद राहत के लिए बचाव दल और मेडिकल टीम को रवाना कर दिया गया है. वरिष्ठ रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है.' इधर, उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्रेन हादसे का शिकार हुए लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा कर दी है. मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया गया है.
जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस हादसे के शिकार 15 लोगों के शव दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों से निकाले जा चुके हैं. अभी कई लोग अंदर फंसे हुए हैं और उन्हें निकालने का काम तेजी से चल रहा है.
उन्होंने बताया कि घायलों को बछरावां के प्राथमिक केंद्र में रखा गया है, जबकि अन्य को रायबरेली तथा लखनऊ भेजा जा रहा है. रेलवे की एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन में भी डाक्टर मामूली रूप से घायलों का इलाज कर रहे हैं. रेलवे की एक टीम रेल पटरियों को दुरुस्त करने में लगी है.
वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस हादसे के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर...
लखनऊ- 09794830973
वाराणसी- 0542-2503814
प्रतापगढ़- 0534-2223830
रायबरेली- 0535-05352211224वहीं, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा उनके मंत्रालय की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही के चलते वो घटनास्थल पर जाने में असमर्थ हैं लेकिन वो लगातार अधिकारियों के संपर्क में बने हुए हैं.
Unfortunate accident in UP. Though I must be in parliament for my duties,ordered Chairman Rail Board,member of Board to rush to site ASAP
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) March 20, 2015
I had a question day in Rajya Sabha and voting on bills. Also duty I alok Sabha thus monitoring it from Delhi on real time basis all action
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) March 20, 2015
Neglect of past or limited budget resource can't be the reason for accidents, though it takes some time to neutralise past inaction we will
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) March 20, 2015