scorecardresearch
 

इंडियन बैंक में लॉकर तोड़कर ज्वेलरी चुराने वाला 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

चंदौली में 2 महीने पहले इंडियन बैंक के लॉकर को तोड़कर कुछ बदमाशों ने लाखों की ज्वेलरी चुरा ली थी. पुलिस ने एक आरोपी को सिलीगुड़ी से गिरफ्तार कर लिया है. इस आरोपी पर 25000 रुपए का इनाम भी रखा गया था. पुलिस ने कहा कि अन्य 4 आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
X
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2 माह पहले हुई थी चंदौली में इंडियन बैंक के लॉकर से चोरी
  • पुलिस ने वारदात में शामिल एक बदमाश को किया गिरफ्तार
  • जल्द की चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने का किया दावा

उत्तर प्रदेश के चंदौली में 2 महीने पहले इंडियन बैंक में लॉकर तोड़कर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने वारदात में शामिल 25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. जबकि इस वारदात में शामिल चार अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. अशोक मंडल नाम के इस आरोपी की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से हुई है. उधर पुलिस का दावा है कि इस गैंग के अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

दरअसल, 31 जनवरी की रात चंदौली में इंडियन बैंक की ब्रांच में नकाबपोश चोरों ने सेंधमारी की और 4 दर्जन से ज्यादा लॉकर तोड़कर उसमें रखी लाखों की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. सुबह जैसे ही इस वारदात की जानकारी लोगों को हुई तो हड़कंप मच गया. बैंक में लगा सीसीटीवी खंगालने पर पता चला कि नकाबपोश बदमाशों ने गैस कटर से बैंक की पिछली दीवार को काटा और उसके बाद बैंक में घुसे.

पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम बनाई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इनकी तलाश की जा रही थी. इसी दौरान सर्विलांस की मदद से पुलिस को जानकारी मिली कि वारदात का एक आरोपी पश्चिम बंगाल में मौजूद है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अशोक मंडल नाम के इस आरोपी को सिलीगुड़ी से गिरफ्तार कर लिया और चंदौली ले आई.

Advertisement

अन्य राज्यों में भी करते हैं इसी तरह चोरी
पूछताछ में पुलिस को जो जानकारी मिली है वह काफी हैरान कर देने वाली है. चंदौली पुलिस के अनुसार बदमाशों का यह गैंग उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी बैंक और ज्वेलरी की दुकानों को अपना निशाना बनाता है. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
Advertisement