गाजियबाद में 26 वर्षीय एक व्यक्ति की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई है और इसके साथ ही शहर में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि गले में दर्द और तेज बुखार से पीड़ित सूरी निवासी जाकिर को कल रात सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी कल रात मौत हो गई.
जाकिर की एच1एन1 के चलते मौत होने की पुष्टि यहां स्थित एक निजी जांच केंद्र में परीक्षण के बाद हुई. शहर में स्वाइन फ्लू के दो और मामले सामने आये हैं और दोनों मरीज फिलहाल दिल्ली स्थित राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हैं.