शराब की तस्करी पर रोक के लिए चलाए गए अभियान के तहत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पुलिस और आबकारी अधिकारियों के दलों ने बीते 24 घंटों में 17 लोगों को गिरफ्तार कर अवैध शराब की 28,500 से अधिक बोतलें जब्त की हैं.
पुलिस ने बुधवार को बताया कि कई जिलों में यह अभियान चला कर तस्करों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि तस्करी कर लाई गई शराब की सबसे अधिक 21,600 बोतलें सहारनपुर जिले से जब्त की गई हैं और वहां से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा मेरठ, गाजियाबाद से भी गिरफ्तारियां हुई हैं.
-इनपुट भाषा